मंगलवार को भारत और नेपाल के बीच रंगीरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने अपना तीसरा मैच खेला। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाये जिस के जवाब में नेपाल की टीम 96 रन ही बना पायी। भारत ने नेपाल को 82 रनों से हराया। नेपाल ने 9 विकेट खोकर केवल 96 रन बनाया।


भारत ने पहले बेटिंग करते हुए तीन विकेट खोकर 178 रन बनाया। शैफाली वर्मा(81) और दयालन हेमलता(47) की जबरदस्त परी की मदद से भारत ने नेपाल को 179 रनों का विशाल टार्गेट दिया। नेपाल की ओर से सीता राणा ने सर्वाधिक दो विकेट लिया। सीता ने दोनों महत्वपूर्ण विकेट लिया और भारत के ओपनर को बाहर का रास्ता दिखाया।
सीता राणा ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक 22 गेंदों में 18 रन बनाये।

नेपाल की कप्तान इंदु बरमा ने भी टीम की लिए 14 रन जोडा। भारत की राधा यादव और अरुंधति रेड्डी ने दो-दो विकेट लिये। दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिया। भारत पहले ही सेमी फाइनल में प्रवेश कर चुका है। भारत अपना तीन के तीन लीग मैच जीत है।

भारत के साथ पाकिस्तान और श्रीलंका भी सेमी फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। चौथे स्पोर्ट के लिए बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच मुकाबला होना अभी बाकी है।

Read: Bihar विधानसभा में नीतीश कुमार का विवादित बयान, रेखा देवी से कहा, “अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो”

Visit: https://www.instagram.com/the.untoldmedia/


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.