झारखंड सरकार ने राज्यवासियों को सरहुल पर्व पर बड़ा तोहफा दिया है। अब से सरहुल के अवसर पर दो दिन का राजकीय अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस ऐतिहासिक फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की। उन्होंने कहा कि आदिवासी संगठनों की यह मांग वर्षों से उठ रही थी, जिसे उनकी सरकार ने पूरा किया है।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा, “पिछले कई वर्षों से सरहुल के अवसर पर दो दिन के राजकीय अवकाश की माँग उठ रही थी। आदिवासी समाज के इस महापावन पर्व के महत्व को देखते हुए, मैंने इस वर्ष से दो दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया है। झारखंड की संस्कृति एवं परंपराओं की गौरवशाली धरोहर को हम सहेजते आए हैं और सदैव सहेजेंगे। जय सरना, जय झारखंड।”
गौरतलब है कि सोमवार , 1 अप्रैल को पूरे राज्य में सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह पर्व प्रकृति की आराधना से जुड़ा है और आदिवासी समाज के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। अब झारखंड सरकार के इस फैसले से सरहुल को और भव्य तरीके से मनाने का अवसर मिलेगा। राज्यभर में आदिवासी संगठनों और समुदायों ने इस फैसले का स्वागत किया है और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।
Also read: दिल्ली में बढ़ते बिजली कटौती पर आम आदमी पार्टी का हमला
Visit: https://www.facebook.com/Untoldthemedia
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.