रांची के ध्रुव थाने में पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आ रहा है। बता दूं कि यह आरोप धुर्वा थाना के Sub Inspector सुबीन रविदास ने लगाया है। इस मारपीट को लेकर प्रिंस उर्फ लाली को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है।
बताते चलो की प्रिंस उर्फ लाली कई मामलों में जेल जा चुका है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुबीन रविदास प्रिंस उर्फ लाली से पूछताछ कर रहे थे। इस बीच वैसा बसी हो गई। और वह हाथों पी में तब्दील हो गया।