भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा कुमार का जर्मनी (Germany) में निधन हो चुका है। तिशा कृष्ण कुमार की बेटी थी। बताया जा रहा है की महज 21 वर्ष की उम्र में तिशा कैंसर (Cancer) जैसी बड़ी बीमारी से जूझ रही थी पर जिंदगी से हर गई। उनका जन्म 6 सितंबर, 2003 में हुआ था। उनका इलाज जर्मनी के हॉस्पिटल में चल रहा था जहा उन्होंने अपना दम तोड दिया। तिशा की आखरी झलक पब्लिक को 30 नवंबर, 2023 में देखने मिली थी हालाकि तिशा कई बार T-Series की फिल्म स्क्रीनिंग (Film Screening) में भी नजर आ चुकी है।
तिशा के पिता की बात करे तो वह फिल्म निर्माता गुलशन कुमार (Gulshan Kumar)के सबसे छोटे भाई है। कृष्ण कुमार कई फिल्मों (Film) में काम कर चुके है, उनकी बेहतरीन भूमिका बेवफा सनम (1995), पापा था ग्रेट(2000) जैसी फिल्मों में देखने को मिली है।
तिशा की मौत से पुरे परिवार में गम का माहौल है। भगवान उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करे।





