Deoghar: जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर ने महाशिवरात्रि, 2025 के अवसर पर शिवरात्रि मेला एवं शिवबारात के सफल संचालन में सहयोग हेतु जिलावासियों के साथ देवतुल्य श्रद्धालुओं का धन्यवाद व आभार प्रकट किया है। साथ ही उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों, प्रशासन के सभी वरीय अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, पुरोहित समाज, पण्डा धर्मरक्षिणी के सभी सम्मानित सदस्य, एनडीआरएफ (NDRF) की टीम के जवान, स्वयं सेवी संस्था, स्वयंसेवक, व मंदिर कर्मियों के साथ-साथ सभी पुलिस बल के जवान एवं सहयोगी कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से जिस प्रकार आप सभी ने पूरे तत्परता एवं मेहनत के साथ कार्य किया है वह वाकई सराहनीय व प्रशंशनीय है।
आगे उपायुक्त श्री विशाल सागर ने कहा कि सभी के सहयोग से हीं बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालओं को हर संभव सहयोग, सुविधा, सुरक्षा के साथ सुगमतापूर्वक जलार्पण कराया जा सका। साथ ही महाशिवरात्रि के अवसर पर सबसे महत्वपूर्ण *भीभीआईपी एवं Out Of Turn दर्शन* पर पूर्ण रूप से रोक सुनिश्चित की गई। टीम वर्क का एक बेहतर उदाहरण पेश करते हुए जिस प्रकार आप सभी ने पूरेे तत्परता व कर्तव्य निष्ठा के साथ महाशिवरात्रि के सफल संचालन हेतु अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, वह अनुकरणीय है। आगे उपायुक्त ने सभी इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया के मीडिया प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार से महाशिवरात्रि मेला और शिवबारात के अवसर पर जिला प्रशासन का सहयोग आप सभी ने किया है वो वाकय काबिलेतारीफ हैं।
इसके अलावे उपायुक्त श्री विशाल सागर ने कहा कि इस प्रकार के भव्य आयोजन में सभी का सहयोग आपेक्षित होता है, चाहें प्रशासनिक अधिकारी, कर्मी श्रद्धालु या आम नागरिक हीं क्यों न हो। सभी के सहयोग से इतने बड़े तादाद में यहां आये श्रद्धालुओं का सुगम जलार्पण कराते हुए उन्हें हर संभव सुविधा व सहयोग उपलब्ध करायी जा सकी, ताकि श्रद्धालु के साथ देवों की नगरी देवघर आए हुए श्रद्धालु यहां से एक सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके।
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.