Katihar: आजमनगर प्रखंड अंतर्गत रघुनंदन केसरी उच्च विद्यालय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार के निर्देशानुसार तटवासी समाज न्यास के द्वारा प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं प्रखंड संसाधन केंद्र आजमनगर के पदाधिकारी के साथ बाल संरक्षण से संबंधित समस्या एवं समाधान हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार ने सभी प्रतिभागी से प्रखंड में बाल संरक्षण में कार्यरत संस्था तटवासी समाज न्यास के कर्मी एवं पदाधिकारी से परिचय करवाते हुए बाल संरक्षण संबंधित मुद्दों एवं समाधान हेतु जानकारी देने की अनुमति प्रदान की। कार्यशाला की शुरुआत कवच परियोजना प्रबंधक मोहम्मद फारूक आलम के द्वारा संस्था का परिचय एवं उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि तटवासी समाज न्यास विगत 20 वर्षों से बाल संरक्षण के क्षेत्र में कटिहार, पूर्णिया समेत बिहार के अन्य जिलों में कार्य कर रही है।
वर्तमान में कवच परियोजना अंतर्गत आजमनगर प्रखंड के पांच पंचायत में बाल संरक्षण को सशक्त करने हेतु प्रखंड, पंचायत एवं वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समिति को सशक्त करना किशोरी समूह, बाल समूह, युवा समूह का गठन एवं सामुदायिक बैठक की नियमित बैठक कर आम जन को जागरूक करने का कार्य कर रही है। यहां बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षण सामग्री की व्यवस्था उपलब्ध है। जिसका उद्देश्य शिक्षा से वंचित बच्चों को जोड़कर उसके शिक्षा के स्तर को बढ़ाकर नजदीक के विद्यालय में नामांकन करने का उद्देश्य है।
ड्रॉप आउट एवं नियमित विद्यालय नहीं आने वाले बच्चों की भी पहचान कर उसे विद्यालय से जोड़ने का कार्य संस्था के द्वारा की जा रही है। कवच परियोजना के MIS प्रवीण कुमार के द्वारा बताया गया कि वर्तमान मे संस्था के द्वारा प्रखंड अंतर्गत 20 विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में भागीदारी हो रही है एवं आने वाले समय में सभी विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति को सशक्त करने हेतु शिक्षा विभाग से विचार विमर्श कर रणनीति तैयार की जा रही है।
मीना मंच, बाल संसद को सुचारू रूप से संचालित एवं इसके माध्यम से गुड टच एवं बेड टच के प्रति भी जागरूक करने का काम कर रही है। कवच परियोजना के प्रखंड समन्वयक रोशन कुमार के द्वारा बच्चों के अधिकार को सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया, जिसमें शिकायत-सह-सुझाव पेटी safe guard policy एवं child safe space सुनिश्चित करने की बात कही गई। कवच परियोजना के प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार के द्वारा समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के द्वारा संचालित परवरिश योजना एवं स्पॉन्सरशिप योजना के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बच्चों को लाभान्वित करने का अनुरोध किया गया।
जिला बाल संरक्षण इकाई जो बच्चों के नोडल कार्यालय हैं से संपर्क स्थापित कर बच्चों से संबंधित समस्या के समाधान हेतु मदद ली जा सकती है।
कोमल वृत्त चित्र के माध्यम से Child sexual abuse के प्रति बच्चियों एवं बच्चों को जागरूक करने की भी बात कही गई। आपातकालीन नंबर 1098 एवं 112 के बारे में भी जानकारी दी गई एवं आपात स्थिति में इस नंबर से संपर्क स्थापित करने की भी बात कही गई ताकि समस्या से पहले समाधान हो सके।
तटवासी समाज न्यास के सहयोगी संस्था समग्र विकास एवं शिक्षण संस्थान के साकेत कुमार श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि हमारी संस्था आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को आजीविका से जोड़कर उसकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने का प्रयास कर रही है, ताकि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर हो एवं बाल श्रम बाल विवाह में कमी हो सके। कवच परियोजना के तकनीकी शिक्षा विशेषज्ञ ममता कुमारी, प्रखंड समन्वयक बमबम कुमार आउटरीच वर्कर सोमनाथ अधिकारी एवं साजिद आलम के द्वारा सभी प्रतिभागियों को बाल विवाह एवं बाल शोषण की शपथ दिलाई गई, ताकि इस तरह की कुरीतियों की रोकथाम हो सके। बिहार शिक्षा परियोजना पटना से आए हुए विप्लव कुमार के द्वारा तटवासी समाज न्यास के कार्यों की सराहणा की गई एवं सभी प्रतिभागी से बाल संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया।
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.