Haryana : रविवार सुबह Haryana के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरूक्षेत्र में राहगीरी दिवस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। एक पेड़ मां के नाम को समर्पित राहगीरी कार्यक्रम रविवार को ब्रह्मसरोवर के अर्जुन चौक पर भव्य रूप से मनाया जा रहा है।
राहगीरी दिवस कार्यक्रम
कार्यक्रम का आयोजन सुबह छह से लेकर आठ बजे तक किया गया। जिसमें करीब 10 हजार स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। सेल्फ हेल्प ग्रुप के साथ-साथ विभिन्न विभागों की तरफ से स्टॉल लगाएं गये और वन विभाग की तरफ से पर्यावरण को बचाने के लिए हजारों पौधे भी लगवाए गए। कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गयी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी मुक्केबाजी और शतरंज पर हाथ आजमाया।
कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने को लेकर रोड मैप तैयार किया गया तो वहीं नगर परिषद की तरफ से ब्रह्मसरोवर व आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से स्वच्छ कर दिया गया था।
Read Recent News On Jharkhand Politics: Amit Shah के झारखंड दौरे से बढ़ा सियासी पारा…
Visit Our Insta Page: https://www.instagram.com/the.untoldmedia/