Palamu:पलामू जिले में अवैध अफीम/पोस्ते की खेती के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 27 फरवरी 2025 को पांडू, पांकी और मनातू थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा कुल 14.15 एकड़ में लगी अवैध अफीम/पोस्ते की फसल को नष्ट किया गया।
- पांडू थाना अंतर्गत ग्राम बरवाही पंचायत सिल्दील्ली में करीब 15 डिसमिल में लगी अवैध पोस्ते की खेती को प्रशासन द्वारा विनष्ट किया गया।
- पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुक्ता एवं परहिया टोला के वन भूमि/गैर मजरूआ भूमि पर फैली करीब 08 एकड़ में लगी अवैध अफीम/पोस्ते की खेती को विशेष अभियान चलाकर नष्ट किया गया।
- मनातू थाना अंतर्गत ग्राम पूर्णाडीह के पंघाटा जंगल में फैली करीब 06 एकड़ में लगी अफीम की अवैध खेती को वन विभाग एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा ट्रैक्टर से जोतकर नष्ट किया गया।
जिले में नशे के अवैध व्यापार और इससे जुड़ी आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अवैध अफीम/पोस्ते की खेती करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और ऐसी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.