बिहार में दो संदिग्ध भागने में हुआ कामयाब, एक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा

By
Last updated:
Follow Us
Button

कटिहार: रविवार देर रात को कटिहार पुलिस ने संदिग्ध को पुलिस ने महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से भागने के दौरान पकड़ा। पुलिस को देखते ही तीनों संदिग्ध ट्रेन से भागने लगे। दो संदिग्ध भागने में सफल हो गया जबकि एक अन्य संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

प्राणपुर थाना क्षेत्र के मटियारी रेलवे गेट संख्या केके-8 कुरैठा के पास महानंदा ट्रेन में बैठक ये संदिग्ध किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस की नजर इनपर पड़ी और तीनों भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के आलाधिकारी संदिग्ध से पूछताछ कर रहे है। इन तीनों संदिग्ध के आतंक लिंक की पुलिस जांच कर रही है। Pahalgam आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसिया बहुत सतर्क हो गई है और इस तरह के गतिविधियों पर पैनी नजर रखी हुई है। पकड़े गये संदिग्ध से पुलिस की पूछताछ जारी है।

आशंका जताई जा रही है कि ये तीनों किसी दूसरे देश के नागरिक हो सकते है जो जिन्हे किसी बड़ी साजिश के लिए भारत भेजा गया हो। सीमांचल के इलाके में इस संदिग्ध के पकड़े जाने पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। इनके बांग्लादेशी या पाकिस्तान लिंक होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से पूछताछ में क्या कुछ निकला है उसकी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन आईजी पूर्णिया प्रमोद कुमार मंडल ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किये जाने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। कटिहार के S.P वैभव शर्मा ने कहा व्यक्ति की पहचान को लेकर जांच चल रही है.

Updated:

बीते रविवार को कटिहार में पकड़ा गया संदिग्ध निकला कटिहार जिला के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कठौतिया जगदीशपुर रहने वाला के परिवार वालों से जब कटिहार पुलिस ने बात करने की कोशिश की तो परिवार वालों ने बताया कि संदीप पिछले 3 दिनों से है लापता पूर्व में भी कई बार हो चुका है लापता संदिग्ध मानसिक रूप से है कमजोर इसके बाद कटिहार पुलिस ने संदिग्ध को परिवार जनों को सोपा।संदिग्ध का नाम मोहम्मद साहब पिता का नाम सईदुर रहमान है । मोहम्मद साहब 17/05/25 से खोया था ।


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

For Feedback - untoldthemedia@gmail.com
WhatsApp Group Join Now