रांची: जस्टिस विद्युत रंजन षाडंगी ने शुक्रवार की सुबह झारखंड हाइकोर्ट के 15 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली
राज्यपाल सी०पी राधाकृष्णन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई!
कौन कौन रहा मौजूद?
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो और कई अन्य न्यायाधीश शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए!
28 दिसंबर 2023 को खाली हुआ था मुख्य न्यायाधीश का पदबता दें की 28 दिसंबर, 2023 को न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की सेवानिवृत्ति के बाद ये पद खाली हुआ था जिसको आज पूरा किया गया
जानिए कौन है विद्युत रंजन षाडंगी:-
इनका जन्म 20 जुलाई,1962 को नयागढ़ के एक ब्रह्मण परिवार में हुआ जिसके बाद उन्होंने कटक के मधुसुधन लॉ कॉलेज से पढ़ाई पूरी की थी बचपन से ही एक आदर्श छात्र के रूप में तेज़ और तर्रार थे जिसकी वजह से कई पुरस्कारों से नवाजे भी गए हैं एलएलबी और एलएलएमकी पढ़ाई खत्म करने के बाद संबलपुर विश्विद्यालय से कानून में पीएचडी की डिग्री हासिल की,
वर्ष 1985 में ओडिशा हाइकोर्ट के वकील के तौर पर कार्य में योगदान करते हुए अपने वकालत की जिंदगी को शुरु की थी उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में भी वकालत की!!