बड़ी खबर आ रही है बिहार के मुज्जफरपुर से जहां बाढ़ ग्रस्त इलाके में राहत कार्य करते हुए एयरफोर्स का एक हेलिकॉप्टर घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी के बिहार के सीमा पर स्थित औराई के बेसी बाजार मे हुआ। मंगलवार को वायु सेना का यह विमान राहत सामग्री के वितरण मे लगा था। अभी तक मिली सूचना से पता चला है कि विमान का पायलट जख्मी हुआ है।

औराई के नया गांव वार्ड संख्या 13 में घटना होने के बाद लोगों में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी से राहत का सामान लेकर मुजफ्फरपुर में बांटने के लिए जा रहा था। इसी बीच या हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर बाढ़ के पानी में गिर गया। हेलीकॉप्टर के पानी में गिरने के बाद मौके पर मौजूद SDRF की टीम और गांव के कुछ लोगों ने मिलकर हेलीकॉप्टर में सवार लोगों को उतारने में मदद की।

एक ओर जहां गांव के कुछ लोग एसडीआरएफ टीम के साथ जुड़कर हेलीकॉप्टर में सवाल लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रहे थे वहीं दूसरी और गांव के कुछ लोग नाव लगाकर हेलीकॉप्टर से राहत सामाग्री को लूटने में लगे थे।

आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया की पायलट की सूझबूझ से एक बड़ी घटना टल गई। हेलीकॉप्टर का इंजन खराब होने के बाद पायलट ने समझदारी दिखाते हुए हेलीकॉप्टर की लैंडिंग बाढ़ के पानी में करवा दी थी। बाढ़ में लैंडिंग के दौरान ही विमान क्रैश हो गया। पायलट और घायल सवालों को आगे के इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By Sumedha