बताया जा रहा है की नेपाल के काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश हो गया है, जिसमे 19 यात्री सवार थे। प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रही थी। टेक ऑफ के टाइम पर प्लेन क्रैश को गया।जानकारी के मुताबिक प्लेन सौर्य एयरलाइंस का था। विमान का नंबर 9N – AME (CRJ 200) था।
प्लेन जैसे ही काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट से टेक ऑफ हो रही थी, तब ही रनवे पर फिसल गया जिसके वजह से ये हादसा हो गया। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक यह दुर्घटना बुधवार को करीब 11 बजे हुई, जिसमे 19 यात्री सवार थे जिसमे से बताया जा रहा की 18 यात्रियों की मौत हो चुकी है। बचाव दल ने उन 18 लोगो के शव को बरामद कर लिया है और मृतकों के परिवारों को भी सूचित कर दिया है, इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है। हवाईजहाज के कैप्टन का इलाज नजदकी अस्पताल में चल रहा है।
हादसे पर रेस्क्यू टीम पहुंची:-
हादसे वाली जगह पर रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है। रेस्क्यू टीम सबसे पहले आग बुझाने के काम में लग चुकी है ताकि लोगो को जल्द से जल्द रेस्क्यू किया जा सके। प्लेन के हादसे की तस्वीरों में नजर आ रहा है की प्लेन से आग ही ऊंची ऊंची लपटे उठ रही है। टीम कोसिस कर रही है लोगो को जल्द से जल्द बाहर निकलने की लेकिन आग की ऊंची ऊंची लपटों को बुझाने में समय लग रहा है।
हालाकि दुर्घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खामी होने की संभावना बताई जा रही है, जिसमे मौसम संबंधी कारणों को भी इस दायरे में रखा गया है।
इस दुर्घटना पर नेपाल सरकार ने मृतकों के परिवार को संवेदना वयक्त की है और घायलों के जल्द रिकवर होने की कामना की है।
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.