कांग्रेस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के फिर से केन्द्र सरकार पर अग्निवीर को लेकर निशाना साधा। निशाना साधते हुए केन्द्र रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पर संसद में झूठ बोलने का भी आरोप लगाया। कांग्रेस ने इसके लिए राजनाथ सिंह से माफी की भी मांग की है। कांग्रेस और सरकार के बीच इस मुद्दे पर कोई बार बहस हो चुकी है। लोक सभा चुनाव के बाद विपक्ष इसे और मजबूती से उठाने में लगी है।
सैनिक विभाग के रिटायर्ड चेयरमैन कर्नल रोहित चौधरी ने भी इस आरोप के सन्दर्भ में कुछ महत्वपूर्ण सबुत दिखाएं। भारतीय सेना के एडीजी पीआई ने भी सोशल मीडिया का हवाला देते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि अजय कुमार की मौत के बाद सरकार की तरफ़ से उनके परिवार को किसी भी प्रकार की मदद नहीं की गई। सेना में उनकी भर्ती अग्निवीर के तहत ही हुआ था। कांग्रेस ने सरकार से इस पर भी जवाब माँगा की सरकार की तरफ से कितनी सहायता राशि मिलती है या फिर मिली है।