2 जुलाई को स्वयंभू बाबा सूरज पाल उर्फ ‘भोले बाबा’ के कार्यक्रम में मची भगदड़ में 123 लोगों की जान गयी। सभी शवों की पहचान कर के परिवारों को सौंप दिया गया है। गुरुवार को कोंग्रेस से सांसद राहुल गाँधी हाथरस पहुंचे रास्ते में पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की। राहुल गाँधी ने परिवार से मिल कर उन्हें अपने और अपनी पार्टी की तरफ से हर सम्भव मदद देने का वादा किया। हाथरस जाते हुए उन्होंने अलीगढ़ में रूक कर भी कोई परिवार से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति ने कहा कि कोंग्रेस के नेता ने उन्हें हर प्रकार के मदद का आस्वासन दिया। परिवार के तरफ से यह आरोप भी लगाया गया कि कार्यक्रम स्थल पर उचित व्यवस्था नहीं की गई थी। सुबह साढ़े सात बजे राहुल गाँधी रोड़ मार्ग से अलीगढ़ पहुंचे। कांग्रेस नेता ने कहा कि वह इस मुद्दे पर राजनीति नही करना चाहते पर सरकार की तरफ़ से सुरक्षा ववस्था मै चूक हुआ है।