जिला ई-गवर्नेंस सोसाईटी की समीक्षा बैठक, पंचायतों को डिजिटली सशक्त बनाने पर दिया गया बल

By
On:
Follow Us
Button

East Singhbhum: उपायुक्त-सह-अध्यक्ष श्री अनन्य मित्तल के निदेशानुसार समाहरणालय सभागार में जिला ई- गवर्नेंस सोसाईटी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई जिसमें कॉमन सर्विस सेंटर, झारसेवा, विभिन्न प्रमाण पत्र, यूआईडी, भारतनेट, ई- हॉस्पिटल, झारनेट सहित अन्य बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा किया गया। इस बैठक में आम जनता को प्रदान की जाने वाली विभिन्न सरकारी सेवाओं और पंचायत भवनों को डिजिटली सशक्त बनाकर अधिक से अधिक सुविधाएं जनता तक सुगमता से पहुंचाने के लिए विचार-विमर्श किया गया । बैठक के दौरान सभी पंचायतों में कार्यरत प्रज्ञा केंद्र संचालकों को एक सप्ताह के अंदर बी.सी आईडी उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया तथा बेहतर कार्य करने और जनता को अधिकतम सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, झारसेवा पोर्टल के माध्यम से आय, जाति, एवं अन्य प्रमाण पत्रों से संबंधित कार्यों और जिले में सीएससी के माध्यम से संचालित आधार केंद्रों में त्रुटियों के समाधान हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

समीक्षा के क्रम में साकची मंडल कारा में झारनेट के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया। पंचायत भवनों में भारत नेट की सुविधा को सुदृढ़ बनाने और उसके अधिकतम उपयोग हेतु बीएसएनएल के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया। विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झारनेट की स्पीड में सुधार लाने के लिए झारनेट इंजीनियर को निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती रिंकू कुमारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री किशोर प्रसाद, कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री सुदिप्त राज, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री मनीष कुमार प्रसाद, अपर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्रीमती पूनम वर्मा, सीएससी मैनेजर, डिजिटल पंचायत परियोजना के जिला प्रबंधक, पंचायती राज विभाग और नेटवर्क इंजीनियर (झारनेट सेल), बीएसएनल के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply