भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से टी-20 और वनडे सीरीज शुरू हो रही है। आगामी सीरीज के लिए अब तक भारतीय टीम की घोषणा नहीं की गई है।
पीटीआई (PTI) की रिपोर्ट के मुताबिक, आज होने वाली चयन समिति की बैठक आज न हो के कल होगी। भारत के टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संयास ले लिया। रोहित के टी-20 कॅरिअर खतम होने के साथ ही टीम में कप्तान का स्थान भी खाली हो गया है। रिपोर्ट की माने तो श्रीलंका दौरे से भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर चाहते है की सूर्या को कप्तानी मिले। इस के लिए बी.सी.सी.आई (BCCI) ने हार्दिक पांड्या से बात की है। बीसीसीआई सचिव जय शाह 19 से 22 जुलाई तक श्रीलंका में होने वाली आईसीसी बैठक में हिस्सा लेंगे ।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया की एक बहुत ही मजबूत भावना है कि सूर्या न केवल श्रीलंका श्रृंखला के लेकिन बल्कि 2026 विश्व कप तक के लिए नेतृत्वकर्ता हो।





