शनिवार सुबह 5:50 बजे इंदौर से जबलपुर जा रही ट्रेन जबलपुर के पास पटरी से उतर गयी। इंदौर – जबलपुर ओवरनाइट एक्स्प्रेस के दो डब्बे पटरी से उतरे है।

ट्रेन इंदौर से जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह की ओर जा रही थी। घटना स्टेशन से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुई।

पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने सभी यात्री के सुरक्षित होने की खबर दी। उन्होंने कहा, “ट्रेन बेहद धीमी गति से चल रही थी। ट्रेन इंदौर से आ रही थी। जब वह जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर बढ़ रही थी। ट्रेन धीमी गति से चल रही थी और दो डिब्बे पटरी से उतर गए।” बता दें की सभी यात्री सुरक्षित हैं और सभी लोग अपने अपने घर के लिए रवाना हो गए है।

आगे की जानकारी के लिए बने रहे।

Read:आकी आबे से जयशंकर की मुलाकात

Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia