Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार राज्य के युवाओं के लिए एक नई योजना (New Policy) ले कर आई है। बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री (Chief Minister) एकनाथ शिंदे ने “लाडला भाई योजना” का ऐलान किया। इस योजना के अन्तर्गत राज्य के सभी 12वीं पास युवा को छह हजार रुपये, डिप्लोमा (Diploma) कर रहे छात्रों को आठ हजार और ग्रेजुेएशन (Graduation) कर चुके छात्रों को दस हजार रुपये की मासिक सहायता की जाएगी।
महाराष्ट्र सरकार बेरोजगारी (Unemployment) के मुद्दे पर पहले से ही विपक्ष के निशाने पर है। कुछ दिन पहले ही उध्दव ठाकरे ने सरकार के काम पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में चल रहे लाडली योजना कि तरह ही राज्य के युवा लडकों के लिए भी कुछ होना चाहिए। माना जा रहा है कि शिंदे गुट ने लाडला भाई योजना ला कर विपक्ष को जवाब दिया। सीएम शिंदे ने कहा की सरकार (Government) उन सभी युवाओं को पैसा देगी जो फैक्टरी में जा कर काम करेंगे। इस योजना को साल के अंत में होने वाले विधानसभा (Assembly Election )चुनावों से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य (State) के कई वर्गों के वोट को अपनी ओर करना चाहती है।
राज्य में लड़कियो के लिए लाडली बहन योजना पहले से ही चल रही है।