---Advertisement---

मध्य प्रदेश में सामान्य से 22 फीसदी ज्यादा बारिश…

By
Last updated:
Follow Us

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से तमाम जनजीवन पर काफी असर हुआ है। लोगो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे की हाल ही में एक कैसे मध्य प्रदेश के सागर से आई थी जहा दीवार ढहने की वजह से बच्चो ने अनपी जान गवाई थी। मध्य प्रदेश में सामान्य से 22 फीसदी ज्यादा बारिश देखने को मिल रही है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 19% अधिक बारिश हुई है, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में 26% अधिक बारिश अभी तक बारिश दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग की माने तो सामान्य बारिश की 507 मिमी होती है, जबकि मध्य प्रदेश में अभी तक 621 मिमी से जुड़ा बारिश दर्ज हो चुकी है।



मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला थामने का नाम नही ले रहा है। पूर्वी मध्य प्रदेश की बात करे तो वहा पर अभी तक 660 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि यह सामान्य से 19% अधिक है। इसी प्रकार पश्चिम मध्य प्रदेश में 590 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि यहां 469 मिलीमीटर का आंकड़ा सामान्य है। इस प्रकार पश्चिम मध्य प्रदेश में 26 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है।


पूर्वी मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक जून 2024 से अभी तक सामान्य से चार प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है, जबकि रीवा में 36% कम बारिश देखने को मिली है। इसी तरह सतना में 1% कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं बाकी सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। इसी तरह पश्चिम में मध्य प्रदेश की बात करे तो वहा पर झाबुआ में सामान्य से 11% कम बारिश दर्ज की गई है, जबकि हरदा में 9%, दतिया में 14%, धार में 1% और उज्जैन में सामान्य से 1% कम बारिश हुई है।


जानिए किन जिलों में हुई सबसे ज्यादा बारिश?

पूर्वी मध्य प्रदेश में शुरुआत से अभी तक अधिक बारिश वाले जिलों की बात करे तो सबसे ज्यादा बारिश निवाड़ी जिले में दर्ज की गई है। यहां सामान्य से 60% अधिक बारिश हुई है, इसके अलावा सिवनी में 52%, छिंदवाड़ा में 42%, कटनी में 36%, मंडला में 42%, सिंगरौली में 30% अधिक बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह सागर में 27%, उमरिया में 23%, जबलपुर में सामान्य से 20% अधिक बारिश देखने को मिली है।

इसी प्रकार पश्चिम मध्य प्रदेश के राजगढ़ में सामान्य से 65% अधिक वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा श्योपुर में 79% अधिक, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामान्य से 59%, नीमच में 55%, शिवपुरी में 36%, सीहोर में 33%, खरगोन में 28% अधिक बारिश दर्ज की गई है। इसी प्रकार नर्मदा पुरम में 29%, अशोक नगर और बड़वानी में 26%, आगर मालवा में 39%, ग्वालियर में 33%, विदिशा में सामान्य से 35% अधिक बारिश हुई है।

Read: Janhvi Kapoor: फूड पॉइजनिंग से रिकवर हो कर घर लौटी…

Visit: https://www.instagram.com/the.untoldmedia/


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.