श्रीलंका में होने जा रहा है 6 दिन का टेस्ट मैच। आज ही श्रीलंका ने घोषणा कर बताया है कि सितंबर में होने वाली न्यूजीलैंड से टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच छह दिनों का होगा। ऐसा श्रीलंका में होने वाले लोकतांत्रिक समाजवादी गणराज्य के राष्ट्रपति चुनाव के कारण हो रहा है।
बता दें कि श्रीलंका में इसी साल लोकतांत्रिक समाजवादी गणराज्य के राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है। 21 सितम्बर को यह होने वाला है इसलिए 18 सितंबर से शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच में 3 दिनों के खेल के बाद 21 सितम्बर को 1 दिन का विश्राम दिन रखा गया है। विश्राम दिन के बाद 22 सितंबर से फिर से इस मैच को शुरू किया जाएगा।
सितंबर में होगी श्रृंखला की शुरुआत
2 मैचों की यह श्रृंखला श्रीलंका के गल्ले में खेला जाएगा। 6 दिन का मैच होने से इस पूरे श्रृंखला में रोमांच लगातार बना रहेगा। इस श्रृंखला का पहला मैच 18 सितंबर से 23 सितंबर तक खेला जाएगा। दूसरा मैच 26 सितंबर से 30 सितंबर तक खेला जाएगा। 2001 के बाद यह पहली बार होगा कि श्रीलंका में 6 दिनों का टेस्ट मैच खेला जाएगा।
पहले भी हो चुका है ऐसा कारनामा
हालांकि, अभी भी किन्हीं कारणों से छह दिन का टेस्ट मैच होता है। इससे पूर्व छह दिन का ऐसा मैच जिसमें एक विराम दिन हो 2008 में खेला गया था। यह मैच ढाका में खेला गया था जिसमें एक दिन का विराम, देश में होने वाले संसदीय चुनाव के कारण मिला था।
दोनो ही टीम बनना चाहेगी विश्व विजेता
दोनो ही टीम ये मैच जीतने का भरपूर प्रयास करेगी जिससे WTC में में उनकी रैंकिंग में इजाफा हो सके। रैंकिंग के पहले दो स्थान पर समाप्त होने वाली टीम WTC का फाइनल मैच खेलती है। इसे जीतने के बाद वह टीम विश्व की टेस्ट विजेता टीम बन जाती है। हालांकि, न्यूजीलैंड इस खिताब को पहले भी जीत चुकी है। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताब जीता है।
Read:मुझे Z+ सुरक्षा देना, सरकार की चाल: शरद पवार
Visithttps://twitter.com/TheUntoldMedia:
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.