---Advertisement---

सागर में दीवार ढहने से 9 लोगो ने गवाई जान, जानिए कलेक्टर ने क्या कहा

By
On:
Follow Us

मध्य प्रदेश के सागर के शाहपुर इलाके में दीवार के ढहने से 9 लोगो की मौत हो चुकी है। शाहपुर में पिछले 30 घंटे से अधिक समय से वर्षा हो रही है। जिसके कारण पुराने मकानों की दीवारें ढह गई और लोगो ने जान गवा दी, जगह के कलेक्टर दीपक आर्य ने बड़ा खुलासा करते हुए ये सारी बाते बताई। इलाके में हरदोई शिव मंदिर के पास भागवत कथा के दौरान शिवलिंग बना रहे विद्यार्थियों पर पुराने मकान की दीवार गिर गई , इस हादसे में आठ बच्चों की मौत हो गई है। इस पूरे मामले को लेकर सागर के कलेक्टर दीपक आर्य ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की और उन्होंने बताया कि मकान काफी पुराना था, लेकिन बारिश भी इसके गिरने का एक बड़ा मुख्य कारण है।


कलेक्टर ने कहा:-

उन्होंने बताया कि पिछले 30 घंटे से सागर में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से मकान की दीवार ढह गई और बच्चों पर दीवार गिर गई। उन्होंने यह भी कहा कि आठ बच्चों की मौत हुई है और दो बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। कलेक्टर दीपक आर्य के मुताबिक जिन दो बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, उनकी हालत खतरे से बाहर है।


घायल बच्चो से कलेक्टर ने बात चीत की:-

घायल बच्चो से मिलने अस्पताल पहुंचे कलेक्टर तब बच्चो ने उन्हें बताया की, रविवार छुट्टी का दिन होता है ऐसे में बच्चो ने मंदिर के पास टेंट लगा कर जो शिवलिंग बनाया जा रहा, सारे बच्चे उसी में मदद करने गए थे। लेकिन भरी मात्रा में बारिश होने के कारण दीवार गिर गई और वह सब वहा फस गए और ये हादसा हो रहा। हालाकि कलेक्टर दीपक आर्य ने जांच शुरू कर दी है।


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.