भारतीय पहलवान वनेश फोगाट ने लगा कुश्ती को अलविदा। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने पोस्ट करते हुए दी जानकारी।
विनेश फोगाट ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब।” उन्होंने माफी मांगते हुए कहा आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।
विनेश फोगाट फाइनल से पहले 50 किलो वजन मेंटेन करते हुए लगातार 3 मुकाबले जीते थे। सेमी फाइनल में अपनी कॉम्पटीटर के खिलाफ 5-0 के अंतर से जीता और फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली विनेश फोगाट पहली भारतीय महिला पहलवान थीं।
बुधवार की सुबह फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया जिस वजह से वह ओलंपिक्स से डिस्क्वालिफाई कर दी गई। इनके ट्वीट ये साफ पता चल रहा है की इस बात का उन्हें गहरा सदमा लगा है।
ओलंपिक्स से बाहर होने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब कोच विजय दाहिया उनसे मिलने आए तो विनेश ने कहा, “किस्मत खराब थी कि हम मेडल से चूक गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।”
भारतीय ओलंपिक्स टीम के डॉक्टर दिनशॉ पौडीवाला ने बताया की विनेश और उनके कोच को 6 अगस्त की रात ही पता चला कि उनका वजन ज्यादा है। इसके बाद, विनेश पूरी रात नहीं सोईं और वजन कम करने के लिए जॉगिंग, स्किपिंग, और साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज करती रहीं।
डॉक्टर पौडीवाला ने बताया कि विनेश ने वजन कम करने के लिए अपने बाल और नाखून तक काट दिए थे। उनके कपड़े भी छोटे कर दिए गए थे। इसके बाद भी उनका वजन कम नहीं हो सका। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि भारतीय दल ने विनेश को थोड़ा और समय देने की मांग की थी, लेकिन उनकी मांग नहीं मानी गई।
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि ज्यादा वजन के कारण विनेश फोगाट को महिला कुश्ती के 50 किलो कैटेगरी में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रातभर की कोशिशों के बाद भी सुबह उनका वजन 50 किलो से कुछ ग्राम ज्यादा पाया गया। हम विनेश की निजता का सम्मान करने की अपील करते हैं और भारतीय दल इस पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगा। हम आने वाली प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे।
Read: खलनायक के हुए 31 साल पूरे…
Visit: https://www.facebook.com/Untoldthemedia