रांची:- झारखंड का मौसम बिल्कुल बदल गया है और बीते कुछ घंटो से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से सड़क पानी से पूरी तरह से लबालब है!
झारखंड में मानसूनी बारिश की सक्रियता बढ़ गई है, जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में भीषण बारिश का दौर जारी है , प्रदेश की राजधानी रांची में पिछले करीब 15 घंटे से बारिश लगातार हो रही है और पूरा शहर नहर में तब्दील हो गया है हर तरफ़ बस पानी ही पानी नजर आ रहा है नदियां, नाले और तालाब उफान मार रहे हैं और कई तालाब से पानी बाहर ओवरफ्लो हो रहा है! लोगों के घरों में पानी घुस जाने से भारी
परेशानी हो रही है और लोग इसका जिम्मेवार नगर निगम को ठहरा रहे हैं सही ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने कारण पानी का समुचित बहाव नहीं हो पा रहा है!
अभी प्रदेश में लगातार दो दिनों तक बारिश होती रहेगी जिसकी जानकारी भारतीय मौसम विभाग ने दी है!!
जानिए अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम:~
भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग – अलग हिस्सों में अगले दो दिनों तक बारिश का अनुमान जताया गया है , इस दौरान कई जगह भारी बारिश की संभावना है , मौसम विभाग की चेतावनी है की बिना अति आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकले और भारी पानी के बहाव वाली जगहों पर जाने से बचे आज की बारिश को देखते हुए अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावनाऐं हैं!
राजधानी रांची के बरियातु स्तिथ
जोड़ा तालाब में भारी बारिश की वजह से पानी ओवरफ्लो सड़कों पर हो रहा है और घनी आबादी के कारण कई घरों में पानी घुस जाने से लोग परेशान हैं जो यह एक भयावह रूप ले चुका है थोड़ी सी भी सावधानी हटी तो कोई तालाब में गिर सकता है, हालांकि तालाब के किनारे चलते राहगीरों को लोग सावधानी बरतने को कह रहे दरअसल, यहां अगल बगल में दो बड़े तालाब हैं जो भारी बारिश की वजह से एक हो गए हैं तालाब मानों समुंद्र लग रहा है!!
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.