बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार का एक से एक बढ़ कर एक हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड रहा है। अक्षय अपने अनोखे अंदाज और एक्टिंग के कारण हमेशा चर्चे में रहे है। बात करे उनकी रीसेंट फिल्मों की तो पिछले कुछ सालों से अक्षय की फिल्मे फ्लॉप होती नजर आ रही है। देखा जा रहा है की COVID -19 के बाद बेल बॉटम, बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, राम सेतु, जैसी फिल्मे फ्लॉप होती हुई नजर आई है हालाकि इसी बीच सूर्यवंशी और OMG 2 ने अच्छा प्रदर्शन किया वही हाल ही में आई सरफिरा में दर्शक जुटाने में भी मुश्किल आई।
ऐसे में trollers जम कर कर रहे है अक्षय को ट्रॉल, कहा साल में चार पांच फिल्मे करते है।

अक्षय कुमार का ट्रोलर्स को जवाब:-

अक्षय ने गजल अलघ के साथ बात चीत में दिया ट्रॉलर्स को जवाब, कहा “मुझे कहते हैं ये चार फिल्म क्यों करता है साल में… इसको एक फिल्म करनी चाहिए… चलो मैं एक पिक्चर कर लेता हूं बाकी दिन क्या करूंगा? तेरे घर में आऊं? बेटा, याद रखना भाग्यशाली होते हैं वो लोग जिन्हें काम मिलता है. यहां रोज़ कोई ना कोई बोलता है बेरोज़गारी चल रही है ये चल रहा है वो चल रहा है…जिसको काम मिल रहा है उसको तो करने दो.”


क्यों हो रही है फिल्मे फ्लॉप?

फोर्ब्स इंडिया के साथ हुई एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया की “हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून, पसीना और जुनून होता है।.किसी भी फिल्म को असफल होते देखना दिल तोड़ने वाला होता है. लेकिन आपको उम्मीद की किरण देखना सीखना होगा. हर असफलता आपको सफलता का मूल्य सिखाती है और उसके प्रति भूख को और भी बढ़ा देती है. सौभाग्य से, मैंने अपने करियर की शुरुआत में ही इससे निपटना सीख लिया था.

बेशक, यह आपको दुख पहुंचाता है और प्रभावित करता है, लेकिन इससे फिल्म की किस्मत नहीं बदलेगी. यह ऐसा कुछ नहीं है जो आपके कंट्रोल में है… आपके कंट्रोल में जो है वह है कड़ी मेहनत करना, सुधार करना और अपनी अगली फिल्म के लिए अपना सब कुछ देना। इसी तरह मैं अपनी एनर्जी का इस्तेमाल करता हूं और अगले की ओर बढ़ने की कोशिश करता हूं, अपनी ऊर्जा को वहां केंद्रित करता हूं जहां यह सबसे ज्यादा मायने रखता है। ” बताया की कैसे फ्लॉप हुई फिल्मों से भी सिख रहे है।


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.