बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट मैच में शिकस्त दी। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया। जिसमें बांग्लादेश ने चौथे पारी में 30 रन बनाकर मैच जीत लिया।
बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 113 ओवर में छह विकेट खोकर 448 रन बना कर पारी घोषित कर दी। पाकिस्तान के सऊद शकील ने 141 रन की शानदार पारी खेली। उनका साथ विकेट कीपर बल्लेबाज़ रिज़वान ने दिया। रिज़वान ने भी 171 रनों की पारी खेली।
जवाब में बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जम कर धोया। बांग्लादेश ने 565 रन बनाये। जिसमें मुशफिकुर के 191 रन शामिल है। शादमान इस्लाम (93) और मेहदी हसन (77) ने भी बेहतरीन अर्धशतक बनाये। पहली पारी के बाद बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर 117 रनों की बढ़त बना ली थी।
बांग्लादेश की एतिहासिक जीत
पाकिस्तान ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 23 रन बना लिए थे। पांचवें दिन की सुबह पाकिस्तान के लिए काफी खराब रहा। पाकिस्तान ने 104 रन पर पाँच विकेट खो दिये। बांग्लादेशी स्पिनर मेहदी हसन और शाकिब अल हसन ने मिल कर सात विकेट चटकाए और पाकिस्तान को मात्र 146 रन पर समेट दिया। जिसके जवाब में बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट खोये 30 रन बना कर इतिहास रच दिया।
मुश्फिकुर रहीम को POTM (Player Of The Match) मिला। बता दे की मुश्फिकुर रहीम ने पुरस्कार राशि बांग्लादेश में बाढ़ प्रभावित लोगों को दान कर दी।
रिकॉर्ड बुक
• पाकिस्तान को आखिरी बार कोई भी घरेलू टेस्ट मैच जीते 1,294 दिन हो चुका है।
• जो की जिंबाबे के बाद किसी भी टीम के लिए सबसे अधिक वक्त है।
• इस जीत के साथ बांग्लादेश पहली ऐसी टीम बन गयी है जिसने पाकिस्तान को घरेलू टेस्ट में 10 विकेट से हराया।
• पाकिस्तान WTC पॉइंट्स टेबल पर आठवें स्थान पर है।
Read:28 से पैरालंपिक शुरू, जाने कैसी है भारत को तैयारी
Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.