Begusarai: लोक गायिका अक्षरा सिंह और उनक मैनेजर को बेगूसराय की एक अदालत ने कोर्ट में सदेह उपस्थित होने का आदेश दिया है। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश ने सुनवाई के दौरान लोक गायिका अक्षरा सिंह और उनके मैनेजर को कोर्ट में सदेह उपस्थित होने का आदेश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार लोक गायिका और उनके मैनेजर के विरुद्ध बेगूसराय के बछवाड़ा थानांतर्गत अहियापुर निवासी लोक गायक शिवेश मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में शिवेश मिश्रा ने बताया है कि वर्ष 2023 में उन्होंने लोक गायिका को दुर्गा पूजा के दौरान एक स्टेज प्रोग्राम में बुलाया था।
लोक गायिका ने कार्यक्रम में आने के लिए 5 लाख 51 हजार रूपये भी लिए थे। तय कार्यक्रम के दिन वह रात के करीब 12 बजे मंच पर आई और जब गीत गाने लगी तो इस दौरान दर्शकों में से किसी ने उनके ऊपर रूपये फेंके जिसके बाद गायिका ने माइक फेंक कर आधे घंटे में ही मंच से उतर गई। आयोजकों के लाख समझाने के बावजूद वह दुबारा मंच पर आ कर तय कार्यक्रम के अनुसार अपना परफॉरमेंस देने के लिए तैयार नहीं हुई और वहां से चली गई थी। मामले में सुनवाई करते हुए अब कोर्ट ने लोक गायिका अक्षरा सिंह को उनके मैनेजर के साथ कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है।
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.