भागलपुर के गोपालपुर बिंद टोली पर काम करवा रहे कटिहार बाढ़ प्रमंडल नियंत्रण विभाग के एक कर्मचारी गंगा नदी में डूबते डूबते बचे। विभाग के मुख्य अभियंता अनवर जमील को एनडीआरएफ की टीम ने पानी से निकला।
जानकारी के मुताबिक, बिंद टोली बंध के स्पर संख्या नौ में कटाव की सूचना मिलने पर अनवर जमील वहा जांच करने जा रहे थे। तभी उन्हे एक फोन आया जिसे उन्होंने एक हाथ से रिसीव करने का प्रयास किया। पानी का बहाव तेज होने के कारण बोट पर पानी का एक ज़ोर का झटका लगा और वे पानी में फेंका गये। गरिमत यह रही की उन्होंने लाइफ जैकेट पहना हुआ था। जिस कारण वह डूबने से बच गए।
भागलपुर में बाढ़ जैसे हालात
भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल में रिंग बंध संख्या 8 पहले ही ध्वस्त हो चुका है। जिस कारण पहले से ही बाढ़ का खतरा बना हुआ है। और अब स्पर संख्या 9 के भी धंसने की खबर आने पर मुख्य अभियंता अनवर जमील जांच करने वहाँ जा रहे थे जब ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है की जमील एनडीआरएफ की बोट में बैठे कर 9 न. अप स्ट्रीम पर जा रहे थे। नोज के निकट गंगा नदी का काफी अधिक दबाव होने के कारण उनका बोट कहलगांव की तरफ जाने लगा। जिस कारण एनडीआरएफ के जवान बोट को वापस पिछे ले जाने लगे। यह हादसा तभी हुआ।
अधिकारी की जान बचा ली गयी
हादसे के वक्त बोट में उनके साथ एनडीआरएफ के जवान भी मौज़ूद थे। जिन्होंने वक्त रहते उन्हे पानी से निकाल कर वापस बोट पे ले आये। बता दे की उन्होंने लाइफ जैकेट पहन थे।
Read:भारतीय टीम अगले पाँच महीने में खेलेगी 10 टेस्ट
Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.