झारखंड विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में झारखंड BJP ने बड़ा दाव खेला है। झारखंड BJP ने दावा किया की अगर BJP का सरकार बनी तो हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ़्त मिलेगा।
चुनाव से पहले राज्य की महिला वोटरों को अपने पक्ष में करने की लिए बीजेपी यह बीजेपी का मास्टरस्ट्रॉक माना जा रहा है। BJP ने यह भी कहा कि 2027 तक राज्य के 1 करोड़ घरों में लगेगा सौर ऊर्जा संयंत्र।
राज्य भर की सभी महिलाओं को अपनी ओर करने के लिए हेमंत सोरेन ने अगस्त के माह में ही मईंया सम्मान योजना लाकर बड़ा दाव खेला था। बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए गोगो दीदी योजना ले आई थी। राज्य में महिला वोटरों को अपने पक्ष में करना बहुत जरूरी है।
झारखंड BJP ने अक्तूबर के पहले सप्ताह में गोगो दीदी योजना की घोषणा की। इसे मौजूदा सरकार के मईंया सम्मान योजना जवाब में शुरू की गयी योजना देखा जा रहा है। BJP इस योजना के तहत सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 2,100 रूपये प्रति माह देगी।
झारखंड की हेमंत सरकार द्वारा इसी वर्ष अगस्त में मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना की शुरूआत की गयी। 16 अगस्त को शुरू हुई इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य की सभी महिला जिन की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है, उनको प्रति माह 1000 रूपये देने का वादा किया, जो साल के 12,000 रूपये होते है।
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.