---Advertisement---

भाजपा नहीं करेगी सीएम चेहरे की घोषणा: विजय

By
Last updated:
Follow Us

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टी ज़ोर शोर से तैयारी में लगी है। 31 अगस्त को गिरिडीह जिला ओर कोडरमा सीट के लिए प्रभारी विजय शर्मा ने बैठक की। बता दें की विजय शर्मा छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम भी है।

बैठक में जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ. रवींन्द्र राय, पूर्व आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दूबे समेत समेत कई वरीय नेता मौजूद थे।

बैठक में जिला कार्यसमिति के सदस्यों से आगामी चुनाव की तैयारी को जानकारी दी गयी और आगे के लिए टिप्स भी दिया गए। बैठक के बाद बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के सवाल पर विजय शर्मा ने कहा कि, “भाजपा कमल के निशान पर चुनाव लड़ती हैं और भाजपा के कार्यकर्त्ता इसी निशान पर चुनाव लड़ेंगे। यह भी कहा कि झारखंड में भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनने वाली है। उन्होंने गिरिडीह की सभी छह सीटों पर भाजपा के जीतने की भी भविष्यवानी कर दी। इस बार चुनाव में बीजेपी के चार उम्मीदवार पहले उपमुख्यमंत्री रह चुके है।

हेमंत सरकार पर हमला

विजय शर्मा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ-साथ हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “झारखंड मुक्ति मोर्चा भाजपा की चिंता छोड़कर अपनी चिंता करे। झामुमो को पहले जनता को अपने निश्चय पत्र का जवाब देना चाहिए था जिसे पिछली दफा जारी किया था।” झामुमो से सवाल करते हुए अंहिने कहा कि, झामुमो को यह बताना चाहिए पिछली बार इनके द्वारा कहा गया था कि सरकार बनते ही भूमिहीन को जमीन दी जाएगी, पंचायत स्तर पर रोजगार देंगे, बेरोजगार को भत्ता देंगे. ऐसे कई वादा किया था इन वादों का क्या हुआ?

Read:किसानों के समर्थन में शंभू बॉर्डर पहुंची विनेश

Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.