रांची: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का झामुमो और मौजूदा सरकार से मुंहभंग होने के बाद ये लगातार कयास लगाए जा रहे थे की वो भाजपा में शामिल होंगे लेकिन उन्होंने तमाम अटकलों को विराम दे दिया है और नई पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है और उन्होंने यह भी बोला की जरूरत पड़ी तो नए दोस्त की तलाश करूंगा! पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बगावती पोस्ट लिखा है, इसमें उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है.
चंपाई सोरेन का पोस्ट
चंपई सोरेन ने अपने पोस्ट में लिखा कि पिछले तीन दिन से हो रहे अपमानजनक व्यवहार से भावुक होकर मैं आंसुओं को संभालने में लगा था, लेकिन उन्हें सिर्फ कुर्सी से मतलब था. मुझे ऐसा लगा, मानो उस पार्टी में मेरा कोई वजूद ही नहीं है, कोई अस्तित्व ही नहीं है, जिस पार्टी के लिए हमने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया, इस बीच कई ऐसी अपमानजनक घटनाएं हुईं, जिसका जिक्र फिलहाल नहीं करना चाहता. इतने अपमान और तिरस्कार के बाद मैं वैकल्पिक राह तलाशने के लिए मजबूर हो गया.
दरअसल हेमंत सोरेन को जेल से रिहा होने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था, तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे की चंपाई दा नाराज चल रहे है, हालांकि हेमंत सरकार में मंत्री पद की शपथ भी ली थी लेकिन अचानक उनका पार्टी से रिश्ता खराब हो गया और लगातार पार्टी से दूरी बनाए हुए थे !
झारखंड में जारी राजनीतिक हलचल के बीच चंपई सोरेन गठबंधन की संभावना को खुला रखते हुए नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया और कहा, “मैंने तीन विकल्प बताए थे ,रिटा यरमेंट, नया संगठन या कोई दोस्त। मैं रिटायर नहीं होऊंगा, मैं एक पार्टी को मजबूत करूंगा, नई पार्टी बनाऊंगा और अगर रास्ते में कोई अच्छा दोस्त मिलता है तो उसके साथ आगे बढ़ूंगा!
झारखंड विधानसभा चुनाव में कितना मजबूत साबित होंगे चंपाई सोरेन?
विधानसभा चुनावो में महज़ कुछ महीनों का वक्त बाकी हैं और झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गए हैं और चुनाव को देखते हुए सारी पार्टियां एक्टिव मोड में है लगातार नेता क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं
झारखंड में अब कुल मिलाकर चार मोर्चे बन गए और कौन कितना मजबूत साबित होगा ये आगामी विधानसभा चुनावों में ही पता चल पाएगा कोल्हान में चंपाई सोरेन की अच्छी पकड़ है और यही वो जगह है जो झारखंड को अब तक दो मुख्यमंत्री दे चुका है !!
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.