रांची:- झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन होने के बाद आज विधानसभा में हेमंत सरकार ने विश्वासमत हासिल करने के बाद मंत्री मंडल का विस्तार किया जिसमें चतरा विधायक सत्यानन्द भोक्ता ने फिर ली मंत्री पद की शपथ, वह चतरा के केवल ऐसे विधायक जिनको अभी तक पांचवीं बार मंत्री मंडल में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और एक नया कीर्तिमान स्थापित भी किया है !
जानिए कौन है मंत्री सत्यानंद भोक्ता जिन्हें फिर मिली हेमंत कैबिनेट में जगह:
सत्यानंद भोक्ता का जन्म चतरा जिले के गांव कारी 02 मई,1972 को हुआ पहली बार वो 2000 में विधायक चुने गए थे इसके बाद 2005 और 2019 में चुनाव में जीत हासिल की थी
इससे पूर्व सत्यानंद भोक्ता अर्जुन मुंडा की सरकार में दो बार मंत्री रहे और तीन बार महागठबंधन सरकार में मंत्री बने, राजद के कद्दावर और अनुभवी नेता है जो राज्य की राजनीत में काफ़ी सक्रिय रहते है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी भी बताए जाते है!!
कब – कब मंत्री बने मंत्री सत्यानंद भोक्ता:
पहली बार वर्ष 2000 में
दूसरी बार वर्ष 2005 में
तीसरी बार वर्ष 2019 में
चौथी और पांचवीं बार वर्ष 2024 में
इसी के साथ उन्होंने अपने सियासी सफर में एक नया अध्याय और कीर्तिमान स्थापित किया!!
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.