मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े बिश्नोई गिरोह की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। पूछताछ में मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम ने बताया कि गिरोह ने श्रद्धा वाकर हत्या मामले के आरोपी आफताब पूनावाला की हत्या की योजना बनाई थी। आफताब वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है और उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह साजिश असफल रही।
गिरोह ने आफताब पर हमले की योजना उसकी कोर्ट पेशी के दौरान बनाई थी। साजिश का मुख्य सूत्रधार शुभम लोनकर था, जो महाराष्ट्र में बिश्नोई गिरोह के लिए सुपारी किलर का काम करता है। पुलिस ने यह जानकारी दिल्ली पुलिस को साझा की है और लोनकर की तलाश जारी है।
आफताब पूनावाला ने मई 2022 में अपनी प्रेमिका श्रद्धा वाकर की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े जंगल में फेंके थे। इस घटना ने देश को झकझोर दिया था और इसे लव जिहाद से भी जोड़ा गया था।
जांच से यह भी पता चला कि बिश्नोई गिरोह पहले भी हाई-प्रोफाइल हत्याओं की योजना बना चुका है, जिसमें मुनव्वर फारुकी और पुणे के एक राजनेता शामिल थे। वहीं, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शिवकुमार गौतम वारदात के बाद घटनास्थल पर वापस आकर पुलिस की गतिविधियों का जायजा लेता रहा। उसने सुराग मिटाने के लिए अपना मोबाइल फेंक दिया, जिसे ढूंढने के प्रयास जारी हैं।
Read:ITBP ने निकली कई पोस्ट पर बहाली
Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.