---Advertisement---

चिरैया गांव पर छाया संकट

By
Last updated:
Follow Us

गंगा के कटाव के चलते बख्तियारपुर के छोटे से गांव चिरैया बिखरने लगा है। गंगा के तेज बहाओं के चलते कई घर गंगा में समा चुके हैं और कई घर सामने की कगार पे है।

पटना मुख्यालय के पास बख्तियारपुर नाम के एक छोटे से गांव चिरैया के वजूद पर संकट आ गया है। गंगा के एक किनारे पर बख्तियारपुर है और दूसरे किनारे पर चिरैया दियारा। गंगा की कटाव की इस्थिति ऐसी हैं की हर रोज 20 से 25 ft ज़मीन गंगा निगल ले रही है। कटाव की रफ्तार इतनी तेज है पलझपक्ते हजार घर गंगा में समा जाते है। लोग डरे सहमे पलायन को मजबूर है और जो रुके है वो कटाव को रोकने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे है और उन्हें उम्मीद है उनकी सरकार कटाओ रोकने की कोई व्यवस्था जरूर करेगी।

ग्रामीणों का आरोप है कटाव रोकने के काम में भी लापरवाही बरती जा रही है आधा अधूरा काम किया जा रहा है। एक ग्रामीण ने यहाँ तक बोला की “आज रात तक में दो – चार मकान और एक अस्पताल गंगा की चपेट में आ जायेगा।” के

बताया गया की कटाई रोकने के लिए पूरे में बम्बू पाइलिग किया जायेगा। बम्बू पाइलिग करके झांकी लगाया जायेगा।

Read: भारत को Paris Olympic में तीसरा पदक, स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य

Visit: https://www.youtube.com/@TheUntoldMedia


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.