समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को एक विवादास्पद बयान देकर उत्तर प्रदेश की राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है । दिल्ली के सीएम केजरीवाल के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक चाहते हैं “योगी मुख्यमंत्री पद से हट जाए और वह मुख्यमंत्री बन जाए”। अखिलेश यादव ने यह दावा गुरुवार को बड़े स्तर पर नेताओं के सपा में शामिल होने के दौरान किया।

अखिलेश यादव ने कहा कि सहारनपुर और आसपास के लोग आज बड़े स्तर पर सपा के साथ आए हैं। जब भी सपा सरकार आएगी, सहारनपुर से लखनऊ को एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा। उन्होंने हाथरस के मामले पर भी बयान देते हुए कहा कि इसमें कई लोगों की मौत हुई है, जो दुखद है। यह पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की थी। उन्होंने कहा हाथरस हादसे को रोका जा सकता था किंतु सरकार को जनता की फिक्र ही नहीं है और ना स्वास्थ्य मंत्री को लोगों के स्वास्थ्य की। वह मुख्यमंत्री को उनके पद से हटकर खुद मुख्यमंत्री  बनाने की महत्वाकांक्षा रखते हैं। सोशल मीडिया पर भी इस बयान को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

ब्रजेश पाठक पर अखिलेश का बड़ा दावा

समाजवादी पार्टी के मुखिया ने यह भी कहा कि सपा सरकार के समय जो मेडिकल कॉलेज चल रहे थे उसे भी भाजपा ने बंद करवा दिया है  स्वास्थ्य मंत्री राजनीतिक स्वास्थ्य को सही करने में जुटे हुए हैं इस वजह से उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। अगर ऐसा ही रहा तो बीजेपी अभी आधी हरी है, धीरे-धीरे पूरी खत्म हो जाएगी। आने वाले दिनों में देखना होगा कि इस पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच  क्या सियासी जंग होती है और यह बयान आने वाले चुनावों पर कितना असर डालता है।


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By Sumedha