---Advertisement---

बिजबेहरा से चुनाव लड़ेंगी एल्तिजा मुफ़्ती

By
On:
Follow Us

18 सितंबर से जम्मू में विधान सभा चुनावों की शुरुआत होने वाली है। इस बार पूर्व सीएम मेहबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा मुफ़्ती भी पहली बार चुनावी मैदान में उतरेगी। बता दे की वह बिजबेहरा से चुनाव लड़ेंगी।

सोमवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) द्वारा जारी की गई आठ सदस्यों की सूची में उनका भी नाम मौजूद है। मेहबूबा मुफ़्ती ने भी अपना पहला चुनाव बिजबेहरा से 1996 में लड़ा था। इस बार उनकी 37 वर्षीय बेटी वहाँ से अपना पहले चुनाव लड़ने वाली है। जम्मू के बिजबेहरा सीट को मुफ़्ती परिवार का गढ़ माना जाता है।

राजनिति में इल्तिजा

इल्तिजा का राजनैतिक कॅरिअर अभी काफी छोटा है। सन् 2019 में अनुच्छेद 370 के हटाये जाने के बाद जब मेहबूब मुफ़्ती को नज़र बंद कर दिया गया था। तब उनकी बेटी इल्तिजा ने राजनीति में अपना पहला कदम रखा था।

धारा 370 के हटाये जाने के बाद मध्य अगस्त में पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाया गया था। उस वक्त उन्होंने केंद्र गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर नज़रबंद करने के फैसले को लेकर सवाल उठाया था।

मुफ़्ती के चाचा लड़ेंगे देवसर से चुनाव

पार्टी के वरिष्ठ नेता और मेहबूबा मुफ़्ती के चाचा सरताज अहमद मदिनी को देवसर से चुनाव लड़वाने की तैयारी चल रही है। अब्दुल रहमान वीरि अनंतनाग पूर्व से चुनावी मैदान में उतर रहे है।

महबूब बेग अंनतनाग से, गुलाम नबी लोन हजुर चरार-ए-शरीफ से, गुलाम मोहिउद्दीन वानी वाॅची से उतारा है।

Read:“बहुत शांत है” ध्रुव जुरेल ने रोहित पर कहा

Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.