---Advertisement---

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में 70,000 में बेची जा रही नकली आंसर सीट

By
Last updated:
Follow Us

बिहार में सिपाहियों को भर्ती करने की परीक्षा हो रही है। हर साल सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में कुछ न कुछ घोटालों की खबर आती है। इसे सही करने के लिए बिहार सरकार ने पुख्ता इंतजाम होने का दावा किया है। खबर आई कि सिपाही भर्ती परीक्षा में कुछ लोग नकली आंसर सीट देकर वसूली कर रहे हैं। पुलिस को इस घटना की जानकारी एक विवाह भवन में छापेमारी के दौरान मिली। पुलिस ने इस घटना से जुड़े 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना बिहार के परबत्ता की है।


वे लोग सिपाही भर्ती की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट से 70,000 लेकर यह काम कर रहे थे। पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर पता चला की एक विवाह भवन में अलग अलग शहरों से सिपाही भर्ती की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी एकत्रित हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और विवाह भवन के लिए रवाना हुई। बुधवार सुबह  को पुलिस ने विवाह भवन में छापे मारी कर विवाह भवन की घेराबंदी कर ली। वह पहुंचने पर पुलिस को 100 के करीब परीक्षार्थी नजर आए। परीक्षा की तैयारी करवाने के नाम पर लोगों से 70,000 रुपए लेकर नकली आंसर सीट दे रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया।


इस परीक्षा को सही ढंग से करवाने के लिए बिहार में 38 जिलों में 545 सेंटर बनाए गए हैं। बिहार पुलिस ने परीक्षार्थियों को यह सख्त हिदायत दी है वह सोशल मीडिया की बातों में न आएं। परीक्षा के शुरू होने से पहले कई परीक्षार्थी चीट बनाते देखे गए। पटना के एन कॉलेज के छात्रों को चीट बनाते देखा गया। कई परिक्षारियों को तो मोबाइल से देखे उत्तर लिखते देखा गया। यह सारी घटना बिहार सरकार पर कड़े प्रहार कर रही है।

Read: विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, फाइनल में जगह बनाकर पक्का किया मेडल

Visit: https://www.youtube.com/@TheUntoldMedia


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.