---Advertisement---

बंगाल में पनप रही बाढ़ की स्तिथि, ममता बनर्जी ने की हेमंत सोरेन से बात

By
On:
Follow Us

ममता बनर्जी ने बंगाल में पनप रही बाढ़ की स्तिथि का जिम्मेदार झारखंड के बांधो से छोड़े जाने वाले पानी को बताया है। इसे लेकर बंगाल के मुख्यमंत्री ने कहा की उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की है।


ममता बनर्जी का यह मानना है की झारखंड के बांधो से निकले जा रहे पानी की वजह से बंगाल में पानी का स्तर बढ़ रहा है। जिसकी वजह से बंगाल में बाढ़ की स्तिथि उत्पन हो रही है। ममता ने हेमंत सोरेन से इस मामले पर ध्यान देने की मांग की है। झारखंड और बंगाल में डैम का संचालन देखने वाली कंपनी दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) ने रविवार को पंचेत और मैथन डैम से 1.2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा था।


ममता बनर्जी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि “अभी-अभी मैंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से बात की और उनसे बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की।मैंने उनसे तेनुघाट से अचानक और भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के मामले पर चर्चा की, जिससे बंगाल में बाढ़ आ गई है।”


उन्होंने यह भी लिखा कि “मैंने उनसे कहा कि झारखंड के पानी से बंगाल में बाढ़ आ रही है और यह मानव निर्मित है! मैंने उनसे अनुरोध किया कि कृपया इस पर ध्यान दें। मैं इस बीच स्थिति पर नज़र रख रहा हूँ और मैंने दक्षिण बंगाल के साथ-साथ उत्तर बंगाल के सभी संबंधित डीएम से बात की है। मैंने डीएम से विशेष रूप से सतर्क रहने और अगले 3/4 दिनों में आपदा की स्थिति का उचित ध्यान रखने को कहा है। मैंने उनसे कहा कि वे सभी एहतियाती कदम उठाएँ ताकि कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो।”

इसे लेकर असम के  मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने कहा कि ममता को बंगाल में पनप रही बाढ़ की स्तिथि का जिम्मेदार झारखंड को नही ठहराना चाहिए।


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.