देश में असम, झारखंड सहित कुल 9 राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की गई है जिसमें उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का राजपाल नियुक्त किया गया है!
वहीं झारखंड के वर्तमान राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है, झारखंड के 12 वें राज्यपाल होंगे संतोष गंगवार, छह बार सांसद रह चुके हैं और भाजपा के वरिष्ठ और अनुभवी नेता के रूप देश की राजनीत में सक्रिय रहें!

यहां देखें नए राज्यपालों की पूरी सूची:~

°सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है!

°ओमप्रकाश माथुर को सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त गया है!

°जिश्नु देव वर्मा को तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया है!

°रमन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है!

° संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है!

°हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है!

° सीएच विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है!

°गुलाब चंद कटारिया को  पंजाब और चंडीगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है!

°लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है , ओर उन्हें मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है!

जानिए कौन हैं संतोष गंगवार जिन्हें मिली झारखंड के राज्यपाल की कमान:~

संतोष कुमार गंगवार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं
वे 1989 में पहली बार सांसद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे और ये आठ बार सांसद रह चुके हैं और पूर्व में केंद्रीय राज्य मंत्री का भी पद संभाल चुके हैं जिनका टिकट 2024 के लोकसभा चुनाव में काट दिया गया था जिसके बाद भाजपा शीर्ष नेतृत्व के द्वारा राज्यपाल बनाकर नया उपहार दिया हैं!

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले नए राज्यपाल की नियुक्ति से कई अहम सियासी मायने निकाले जा रहे हैं क्योंकि यहां गैर बीजेपी शासित जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है और हाल ही में जेल से रिहा होने के बाद हेमंत सोरेन फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है ऐसे में चुनावी दौर में सियासी उठा पटक के बीच राजयपाल का रोल अहम माना जाता है!!!


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.