---Advertisement---

Guru Purnima 2024: देश की अलग अलग हिस्सों से तस्वीरें आई…

By
Last updated:
Follow Us

रविवार को Guru Purnima 2024 के अवसर पर देश भर के धार्मिक स्थलों पर लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने भी सुबह सुबह गोरखनाथ मंदीर में पूजा अर्चना की। (Guru Purnima 2024)


सुबह से देश के अलग अलग हिस्सों से तस्वीरे आ रही है। हरिद्वार में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई। यूपी के कानपुर और अयोध्या(Ayodhya) से भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिली जहाँ गंगा और सरयू नदी के तट पर हज़ारों लोग डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हुए है। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने प्रयागराज संगम पर गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर में भक्तों ने गुरुपूर्णिमा के अवसर पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। कुछ ऐसी ही तस्वीरें गुजरात के अहमदाबाद में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की। CM योगी ने गोरखनाथ मंदीर (Gorakhnath Mandir) में पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की।


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी, आचार्य सत्येन्द्र दास कहते हैं, “गुरुपूर्णिमा के अवसर पर, भक्त अपने गुरुओं की पूजा करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं…गुरु का कर्तव्य है कि वह अपने शिष्य को ज्ञान दे… ।

Read This Article: Haridwar: हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए जारी किए नए निर्देश


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.