High court ने JBVNL को फटकार, सरहुल की तरह रामनवमी में नहीं कटनी चाहिए बिजली…

By
Last updated:
Follow Us
Button

आदिवासियों का महापर्व सरहुल के दिन रांची शहर में घंटों तक बिजली आपूर्ति बढ़ी थी। हाई कोर्ट ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है। JBVNL को निर्देश दिया है कि सरहुल के तरह रामनवमी में बिजली नहीं कटनी चाहिए। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) को पावर कट के लिए करी फटकार लगाई।

इतना ही नहीं कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि वह रामनवमी जुलूस के आयोजकों को बता दे की निश्चित ऊंचाई से बड़े झंडा जुलूस में ना निकले। और इस आदेश का पालन शक्ति से राज्य सरकार करवाए।

5 से 10 घंटे सरहुल में बिजली गुम थी

आदिवासियों का महापर्व सरहुल के दिन रांची शहर में 5 से 10 घंटे तक बिजली काट दिया गया था। इसको लेकर हाईकोर्ट में जान याचिका दायर की गई थी। इसकी सुनवाई दो सदस्य बेंच ने की। याचिका में कहा गया कि बिजली दोपहर 1:00 बजे से रात्रि 11:00 तक काटी गई।

बिजली कटौती से आम लोगों को होती है परेशानी

चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि बिजली की सप्लाई आवश्यक सेवा है। गर्मी के मौसम में लोग काफी परेशान हो जाते हैं। साथी साथ आवश्यक काम भी बाधित होती है। आम लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। आम लोगों को घरेलू काम करने में भी नुकसान झेलना पड़ता है। घर की रूटीन भी बाधित हो जाती है। यहां तक की घर में खाने बनाने में भी लेट हो जाता है।

राज्य सरकार झंडा की ऊंचाई तय करें

चीफ जस्टिस के अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा झंडा की ऊंचाई पहले से तय होनी चाहिए। ताकि कोई दुर्घटना ना हो सके। राज्य सरकार इस शक्ति से लागू करवाए। इसे यह होगा कि झंडा बिजली के तार से संपर्क में नहीं आएंगे। किसी भी तरह का दुर्घटना नहीं होगा।


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply