IC-814: द कंधार हाईजैक विवाद ने फस चुकी है। इस वजह से नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से समन भेजा गया है। इस सीरीज के निर्देशक अनुभव सिन्हा को जहां एक तरफ जनता सीरीज की तारीफ कर रही है वहीं दूसरी ओर यह विवादों में भी घिर गई है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज में हाईजैकर्स के नाम भोला और शंकर रखे जाने पर काफी विवाद हो रहा है। विवाद इतना बढ़ गया की उसे बढ़ता देखकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को समन जारी किया है।

सीरीज को लेकर बढ़ा विवाद:-

यह सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई जिस पर आरोप लगाया जा रहा है कि, मेकर्स ने जानबूझकर सीरीज में आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे हैं। आरोप यह भी है कि मेकर्स ने आतंकवादियों के असली नाम छुपाने की कोशिश की है। इन सारी बातों को लेकर लगातार शो का विरोध किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसे बॉयकॉट करने के लिए नेटफ्लिक्स-बॉलीवुड का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। केंद्रीय मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को, मंगलवार को समन किया है और उनसे IC-814 के कथित विवाद पर स्पष्टीकरण मांगा है। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को दिल्ली में समन किया है और इन विवादो पर स्पष्टीकरण मांगा है।


IC-814, 1999 में हुए कंधार प्लेन हाईजैक पर बनाई गई है। इस सीरीज में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, दीया मिर्जा, पत्रलेखा, पूजा गौर और कुमुद मिश्रा जैसे कई दिग्गज सितारे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि, हाईजैकरों के असली नाम इब्राहिम अतहर, सनी अहमद काज़ी, जहूर इब्राहिम, शाहिद अख्तर और सैयद शाकिर थे।

Read:-स्त्री 2 कर रही है शानदार कमाई..


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.