---Advertisement---

आईसीसी: बांग्लादेश के बदलें यूएई में होगा महिला विश्वकप

By
On:
Follow Us

मंगलवार, 20 अगस्त को आईसीसी (ICC) ने बताया की 2024 में बांग्लादेश में होने वाले महिला टी-20 विश्वकप अब बांग्लादेश न खेलकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। यह फैसला आईसीसी ने बांग्लादेश में फैले अशांति को लेकर किया है। बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री के देश छोड़ जाने के बाद अशांति भरा माहौल बांग्लादेश में फैल गया है।

राजनीतिक अस्थिरता के कारण लिया गया फैसला

2024 में होने वाला यह टूर्नामेंट  महिला टी 20 विश्वकप का 9वां संस्करण है। अब यह विश्वकप यूएई में होगा। हालांकि, यूएई में भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ही इस टूर्नामेंट का आयोजन करेगी।आईसीसी ने यह स्पष्ट कहा है कि बांग्लादेश में हो रहे राजनीतिक अस्थिरता के कारण कई देश की सरकारों ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के कारण बांग्लादेश भेजने में संकोच जाहिर की है।

आईसीसी कार्यकारी ने की इस मुद्दे पर बात

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि “इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश में न कर पाना हमारे लिए शर्म की बात है। हमें यह विश्वास है कि अगर यह विश्वकप बांग्लादेश में आयोजित होता तो यह यादगार साबित होता।”

भविष्य में दिया जायेगा मेजबानी का मौका

इस पर आगे बात करते हुए  उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का धन्यवाद कहा जिन्होंने यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में आयोजित करवाने के सारे तरीकों को आज़मा कर देखा। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद कई देश की टीमें ऐसे हालात में देश में नही आना चाह रही। आने वाले भविष्य में बांग्लादेश को आईसीसी के बड़े वैश्विक कार्यकर्म की मेजबानी करने का अवसर जरूर मिलेगा।

यूएई में होने वाला टी 20 महिला विश्वकप 2024 इस साल 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

Read:जमशेदपुर से उड़ा था प्लेन, कुछ मिनटों बाद हुआ क्रैश

Visit:https://youtube.com/@TheUntoldMedia


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.