---Advertisement---

जानबूझकर इनकम टैक्स रिटर्न में की जा रही देरी, जानिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का जवाब

By
On:
Follow Us

वित्त वर्ष 2023-24 या आकलन वर्ष 2024-25 दोनो की ही टैक्स भरने की डेडलाइन समाप्त हो चुकी है। 31 जुलाई को टैक्स भरने की आखिरी तारीख थी, हालाकि टैक्स भरने का आंकड़ा पिछले बार से बेहतर है, इस साल 7 करोड़ से भी पार गया है आंकड़ा। इसी बीच टैक्सपेयर रिफंड का पैसा मिलने में जो देरी हो रही उस पर सवाल उठा रहे।

सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक यूजर ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पर आरोप लगाते हुए कहा है की डिपार्टमेंट जानबूझकर रिटर्न प्रोसेस में देरी कर रही है इसीलिए पेयर को पैसा मिलने में देरी हो रही है, हालाकि डिपार्टमेंट ने इस बात से साफ इंकार किया है।


यूजर का आरोप:-

X पर रिफंड में देरी होने पर सवाल उठाते हुए यूजर ने लिखा है- अगर आपके इनकम टैक्स रिटर्न में 5 हजार रुपये से ज्यादा का रिफंड बन रहा है तो उसे भूल जाइए। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को आपका रिटर्न प्रोसेस करने में भी दिलचस्पी नहीं है। हां, अगर आपके आईटीआर में कोई पेयेबल नहीं है यानी कोई रिफंड नहीं बन रहा है, तब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके आईटीआर को 6 घंटे में ही प्रोसेस कर देगा।

https://twitter.com/tusharmandhyan/status/1818938563620200607?t=0y9LQ1PL-m5CI9QvnGQojw&s=19

ITR फाइलिंग का बना नया रिकॉर्ड:-


यह साल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लिए बेहद शानदार साबित हुआ। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार, इस साल डेडलाइन से पहले यानी 31 जुलाई 2024 तक टैक्सपेयर्स के द्वारा टोटल 7.28 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए गए, यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 7.5 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल डेडलाइन तक 6.77 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न भरे गए थे। हालांकि अब वह रिकॉर्ड इस साल बेहतर होता हुआ नजर आया है।

डिपार्टमेंट ने यूजर के आरोप से इंकार किया:-

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा यूजर ने जो आरोप सोशल मीडिया अकाउंट X के जरिए डिपार्टमेंट पर लगाए गए है उसको गलत बताया है, डिपार्टमेंट इस बात से साफ इंकार करता है की वह जानबूझकर रिटर्न प्रोसेस करने में देरी कर रहे है। डिपार्टमेंट का कहना है की पेयर को रिटर्न देना उनकी प्राथमिकता है।


1 लाख करोड़ से भी ज्यादा रिफंड जारी हो चुके है:-

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया है रिफंड जारी किए जा चुके है। उन्होंने उसका अकड़ा भी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अब तक टैक्सपेयर्स को 1.23 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के रिफंड जारी किए जा चुके हैं। डिपार्टमेंट छोटे या बड़े किसी भी तरह के रिफंड से भेदभाव नहीं करता है।


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.