शनिवार, 12 अक्तूबर को हैदराबाद के रजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी T-20 मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने कई रिकॉर्ड बनाये। टॉस जीत कर भारत ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 297 रन बनाये। जवाब में बांग्लादेश की टीम 164 रन ही बना पाई।

भारत की और बल्लेबाजी करने उतरे संजू और अभिषेक ने काफी तेज शुरुआत की। अभिषेक तीसरे ओवर में तंजीम के शिकार बने। परी को संभाले के लिए कप्तान सूर्या आये। संजू और सूर्या ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 173 रन जोड़े।संजू ने 47 गेंदों में 111 रन बनाये। संजू ने आठ छक्के और एगयारह चौके लगाए। सूर्या ने भी संजू का साथ देते हुए पाँच छक्के और आठ चौकों की मदद से 35 गेंदों में 75 रन बनाये।

हार्दिक पांड्या ने भी 18 गेंदों में 48 रन बनाये। उन्होंने चार छक्के और चार चौके लगाए। रियान पराग ने भी 34 इन बनाये। बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन शाकिब ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और महमुदुल्लाह ने एक एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 164 रन ही बना पाई। बांग्लादेश की तरफ से तनजीद हसन ने मात्र 15 रन बनाये। कप्तान शान्तो ने 14 रन की पारी खेली, ओपनर परवेज इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। लिटन दास ने 42 रन की अच्छी पारी खेली। पर रवि बिश्नोई की गेंद पर तिलक वर्मा को कैच दे बैठे।

तोहिद ने नाबाद 63 रन बनाये। भारत की ओर से रवी बिश्नोई ने तीन विकेट लिया। मयंक यादव ने दो, सुंदर और नितीश रेड्डी ने एक एक विकेट लिया।

रिकॉर्ड बुक

•भारत का सर्वोच्च T20I स्कोर

•भारत की ओर से एक पारी में सर्वाधिक छक्के

•भारत का संयुक्त रूप से सर्वाधिक पावरप्ले स्कोर

•भारत की सबसे तेज़ टीम 100

•भारत की सबसे तेज़ टीम 150

•भारत की सबसे तेज़ टीम 200

•भारत की सबसे तेज टीम 250


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.