आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा एक दिवसीय मैच खेला गया। श्रीलंका ने दूसरा मैच अपने नाम किया। पहला मैच बेनतीजा रहा था। आज के मैच में श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने 240 रन बनाये।
श्रीलंका के अविष्का फर्नांडो और कामिंडु मेंडिस ने 40-40 रन जोड़े। डुनिथ वेलल्लागे ने भी दो छक्कों और एक रन चौके की मदद से 35 गेदों में 39 रनों की शानदार पारी खेली। भारत की ओर से सुंदर ने दस ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादय ने दो विकेट लिए। सिराज और अक्षर ने भी एक – एक विकेट अपनी झोली में डाला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 10 विकेट खोकर सिर्फ 208 रन ही बना सकी। कप्तान रोहित शर्मा ने पचास रनों की तूफानी पारी खेली। रोहित ने अपने 44 गेंदों में 66 रनों की पारी में पाँच चौके और चार छक्के लगाए। शुभमन ने भी रोहित का साथ देते हुए 35 रनों की पारी खेली। रोहित ने आज के मैच में दूसरा रन बनाते ही वनडे में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए। अब वनडे में रोहित से अधिक रन सिर्फ सचिन, कोहली और गांगुली के पास है। कोहली केवल 14 रन बना पाए। अक्षर ने अंत में टीम के लिए 44 रन बनाये।
श्रीलंका के गेंदबाज जेफ़री वेंडरसे ने छह विकेट लिए। उन्होंने भारतीय टीम के उपर के छह बल्लेबाजों की विकेट लिया। जिससे भारतीय टीम बैकफुट पर आ गयी। श्रीलंका के कप्तान आलंका ने भी तीन विकेट लिए।
सीरीज का आखिरी मैच सात अगस्त को इसी मैदान पर खेला जायेगा।