सुमित अंतिल ने मेन्स जैवलिन थ्रो (AF 64) वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। सुमित अंतिल का ये थ्रो पैरालंपिक गेम्स के इतिहास का बेस्ट थ्रो था। उन्होंने 70.59 मीटर का थ्रो फेंक स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
भारत टीम पैराओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर रही है। सुमित ने 2020 टोक्यो पैरालंपिक में भी गोल्ड मेडल जीता था। इस बार भी गोल्ड मेडल जीत कर वह पहले भारतीय जैवलिन थ्रोअर बने जिन्होंने लगातार दो बार गोल्ड जीत। सुमित के इस मेडल की मदद से भारत ने पैरालंपिक 2024 में 14 पदक जीत लिए। बता दे कि, भारत ने अब तक तीन गोल्ड, पांच सिल्वर और छह ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
भारतीय खिलाडी संदीप (F 44) ने 62.80 मीटर और संदीप सरगर (F 44) 58.03 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ चौथे और सातवें स्थान पर रहे।
Read:प्रधानमंत्री का ब्रुनेई दारुस्सलाम और सिंगापुर का दौरा
Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.