पेरिस ओलिंपिक्स में भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। ओलिंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल दिलाने वाली मनु पहली भारतीय महिला हैं। उन्होंने फाइनल में 221.7 पॉइंट्स के साथ कांस्य जीता।

मनु भाकर की दादी ने उन्हे बधाई देते हुए कहा, “मैं उन्हें आशीर्वाद देती हूं। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। उनके यहां आने पर हम सब उनका स्वागत करेंगे। मैं उनके लिए खास खाना बनाऊंगी।”

कोरिया की ओह ये जिन ने 243.2 पॉइंट स्कोर करके गोल्ड जीता। यह ओलिंपिक रिकॉर्ड भी है। कोरिया की ही किम येजी ने 241.3 पॉइंट बनाकर सिल्वर मेडल जीता।

2021 के टोक्यो ओलिंपिक में मनु की पिस्टल खराब हो गई थी जिसके कारण वह 20 मिनट तक निशाना नहीं लगा पाईं थी। पिस्टल ठीक होने के बाद वह केवल 14 शॉट लगा पाईं और फाइनल की रेस से बाहर हो गईं थीं। मनु ने इस ओलंपिक में वापसी करते हुए कांस्य पदक जीत। यह 2024 ओलंपिक मै भारत का पहला मेडल है।

12 साल बाद शूटिंग में मेडल

मनु भाकर ने 12 साल बाद भारत को शूटिंग का मेडल दिलाया। भारत को शूटिंग में आखिरी ओलिंपिक मेडल 2012 में जीत था। वह मेडल जीतने वाली पहली महिला शूटर बनी। शूटिंग में भारत का अब तक का 5वां मेडल है। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 2004 में सिल्वर, अभिनव बिंद्रा ने 2008 में गोल्ड और 2012 में विजय कुमार ने सिल्वर और गगन नारंग ने ब्रॉन्ज जीता था।


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.