भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराकर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला को 2-0 से जीत लिया। भारत ने खेल के आखिरी दिन बांग्लादेश को 146 रनों पर रोका। भारत को आखिरी पारी में जीत के लिए 95 रनों की ज़रूरत थी। जिसको जायसवाल के शानदार अर्धशतक से भारत ने आसानी से बना लिया।

दूसरी पारी में बांग्लादेशी बल्लेबाज शादम इस्लाम ने 101 गेंदों में 50 रन बनाये। उसके बाद तेज गेंदबाज आकाश दीप की गेंद पर आउट हो गए। मुशफीक़ुर रहीम ने भी 31 रनों की अच्छी पारी खेली। भारत की ओर से अश्विन, बुमराह, और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए।

चौथी पारी में भारत को जीत के लिए 95 रन चाहिए थे। भारतीय ओपनर जायसवाल ने 45 गेंदों में 51 रनों की तेज़ पारी खेली। कोहली ने भी नाबाद 29 रन बनाये। कप्तान रोहित शर्मा मात्र 8 रन बना कर मेहंदी हसन के शिकार बने। मेहंदी हसन के दो और तेजूल इस्लाम का एक विकेट भी बांग्लादेश को खेल में वापस नही ला पाया और 45 ओवर रहते भारत ने मैच जीत लिया।

अश्विन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और जायसवाल को प्लेयर ऑफ थे मैच का खिताब मिला।

173 ओवर में भारत ने जीता ये मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने केवल 173 ओवरों में जीत लिया। पहले दिन सिर्फ 35 ओवरों का खेल हो पाया था। दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण नही हो पाया।

रवि अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार के मामले में मुथैया मुरलीधरन की बराबरी की।

शाकिब का आखिरी मैच

बता दे कि शाकिब ने कानपुर टेस्ट से पहले साफ कर दिया था की बांग्लादेश में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के बाद खेल के लंबे प्रारूप से संन्यास ले लेंगे। शाकिब ने कहा था कि अगर उन्हें सुरक्षा मिली तो ही वो अपने देश लौटेंगे नहीं तो कानपुर टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा।

मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ड्रेसिंग रूम गए और अपना बैट लेकर आये। विराट ने अपना बैट शाकिब को तोहफे में दिया है। बैट विराट कोहली की पसंदीदा चीजों में से एक है और इसी से वह जमकर रन बनाते हैं। लेकिन शाकिब के संभवतः आखिरी टेस्ट मैच में कोहली ने उन्हें बैट देने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचा और जाकर उन्हें दे दिया। इसके बाद दोनों एक दूसरे से गले लगे।

Read:ड्रॉ मैच को जीतने की कोशिश में भारतीय टीम

Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.