दो दिन के अंतराल के बाद भारत और बांग्लादेश का मैच आज फिर शुरू हुआ। बारिश के कारण दो दिन खेल नही हो पाया। गौरतलब है की पहले दिन भी केवल 35 ओवर का खेल हो सका था। मैच के चौथे दिन का खेल बांग्लादेश के 107 पर तीन विकेट से हुआ।

बांग्लादेश ने पहले पारी में दस विकेट खोकर 233 रन बनाये। बांग्लादेशी बल्लेबाज मोमिनुल ने शानदार बल्लेबाज करते हुए 17 चौके और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाये। बांग्लादेश का और कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास प्रदर्शन नही कर पाया। भारत की और से बुमराह ने तीन विकेट चटकाए। अश्विन, सिराज, आकाश दीप ने दो दो विकेट लिए। खालिद जडेजा के एकलौते शिकार बने।

233 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और जायसवाल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिल कर टेस्ट के इतिहास में सबसे तेज़ 50 रन बनाये। दोनों ने केवल तीन ओवर में 51 रन बना दिये। जायसवाल ने 51 बॉल में 72 रन बनाये। कोहली अपने अर्धशतक से चूक गए और 47 रन पर शक़ीब के शिकार बने। शक़ीब और मेहंदी ने चार चार विकेट लिए। के एल राहुल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाये। भारत ने 9 विकेट खोकर 285 रन बनाये और पारी घोषित कर दी। भारत पहली पारी के बाद 52 रनों की बढ़त से ख़त्म की। जिसके बाद बांग्लादेश बल्लेबाजी करने आई और दिन का खेल खत्म होने तक 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 26 रन बनाये।

रिकॉर्ड बुक

सबसे तेज़ 27,000 अंतर्राष्ट्रीय रन:

विराट कोहली- 594* पारी

सचिन तेंदुलकर – 623 पारियां

सबसे तेज़ रन टेस्ट में:

टेस्ट में सबसे तेज़ 50 – 3 ओवर

टेस्ट में सबसे तेज़ 100 – 10.1 ओवर

टेस्ट में सबसे तेज़ 150 रन – 18.2 ओवर

टेस्ट में सबसे तेज़ 200 – 24.2 ओवर

टेस्ट में सबसे तेज़ 250 रन – 30.1 ओवर

भारत ने एक ही दिन में ये सब रिकॉर्ड हासिल किया

Read:बारिश के कारण पहले दिन का खेल जल्दी समाप्त

Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.