---Advertisement---

भारतीय टीम का ‘टेस्ट’ शुरू

By
Last updated:
Follow Us

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला कल से शुरू होने वाला है। भारतीय टीम तैयारी के लिए पहले से ही चेन्नई में है।

पहला मैच चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम में 19 सितंबर से 23 सितंबर तक खेला जायेगा। जिसके बाद टीम कानपुर जायेगी जहाँ 27 सितंबर से 1 अक्तूबर तक दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेलेगी। इस मैच के साथ भारतीय टीम की टेस्ट श्रृंखला भी शुरू हो जायेगी।

मैच से पहले कल 17 सितंबर को पूर्व कप्तान कोहली और कोच गौतम गंभीर के बीच एक इंटरव्यू आयोजित किया गया। इंटरव्यू में हेड कोच गंभीर ने कहा कि,”मुझे याद है कि ऑस्ट्रेलिया की सीरीज आपकी(विराट कोहली) कितनी कमाल की रही थी। आपने रनों का अंबार लगाया था।” उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि, “वो आपको जोन में ले आया और मेरे लिए यह वही जोन है जब मैंने नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी की थी।” नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में गौतम गंभीर ने 137 रन की शानदार पारी खेली थी।

टेस्ट मैच का पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर 11:30 बजे तक चलेगा। दूसरा सत्र 12:10 से 2:10 तक है। तीसरा और आखिरी सत्र 2:30 से 4:30 बजे तक होगा।

टेस्ट टीम कुछ इस प्रकार है:

भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, सरफराज खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज , यश दयाल, आकाश दीप

बांग्लादेश टीम: महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, खालिद अहमद, हसन महमूद, तास्किन अहमद, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा

Read: पांचवी बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीता भारत

Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “भारतीय टीम का ‘टेस्ट’ शुरू”

Comments are closed.